मुंबई : समारोहों में भीड़ पर अंकुश लगाने के लिए अध्यादेश लाए सरकार- लल्लन तिवारी
संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई : भायंदर के प्रख्यात समाजसेवी तथा देश के प्रमुख शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखकर समारोहों में होने वाली भीड़ पर स्थाई रूप से अंकुश लगाने के लिए अध्यादेश लाने की अपील की है ।उन्होंने कहा कि शादी विवाह 13 वी जन्मदिन या अन्य प्रकार के धार्मिक समारोहों में उमड़ने वाली भीड़ पर स्थाई रूप से अंकुश लगाने के लिए अध्यादेश का लाना अत्यावश्यक है। इससे न सिर्फ आने वाले दिनों में वायरस जैसे विषाणु ओं को रोकने में मदद मिलेगी अपितु इससे एक बहुत बड़ा सामाजिक सुधार भी होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जिस तरह से वैश्विक आपदा के रूप में विनाशकारी साबित हो रहा है, वह अत्यंत चिंताजनक है। ऐसी हालात को देखते हुए भविष्य में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरूरी हो गया है। शादी समारोहों में, तेरहवीं में, जन्मदिन समारोहों तथा अन्य तरह के धार्मिक समारोहों में अधिकतम 50 या 100 व्यक्तियों को शामिल करने वाला अध्यादेश बन जाने से सामाजिक तथा राष्ट्रीय विकास होने के साथ-साथ भविष्य में संक्रामक बीमारियों से बचाने में भी सहायक होगा। इस तरह का अध्यादेश लाने से खासकर मध्यमवर्ग तथा निम्न वर्ग के लोगों को दूरगामी फायदा होगा। फिजूलखर्ची तथा दिखावे की झूठी शान पर रोक लगेगी।