Uncategorised
मुम्बई : पूर्व महापौर के विभाग में मुफ्त अनाज तथा आवश्यक सामग्रियों का वितरण
संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई : मुंबई के पूर्व महापौर तथा शिवसेना नगरसेवक प्रिं. विश्वनाथ महाडेश्वर के सांताक्रूज़ पूर्व स्थित विभाग में गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को मुफ्त अनाज तथा आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। प्रभात कॉलोनी परिसर स्थित सुल्तान सिंह चाल, न्यू आनंद नगर, निर्गुण सदन चाल ,पंडित चाल,हवलदार चाल, तिवारी चाल,गुलाम रसूल चाल, मुनाबाई चाल, कुसुमबाई चाल, दरोगा सिंह चाल, ए एम चाल, बाबूलाल पांडे चाल मे रहनेवाले लोगो को मुफ्त अनाज तथा आवश्यक सामग्री दी गई।