मुम्बई : रमजान के महीने में घर में रहकर करें प्रार्थना – खालिद बाबू कुरेशी
संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई: मुस्लिम भाइयों का पवित्र रमजान माह आज से शुरू हो गया है। पूरे एक महीने तक मुस्लिम भाई दिन में उपवास रखते हैं तथा नेकी और भलाई का काम करते हैं। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष तथा वक्फबोर्ड के सदस्य खालिद बाबू कुरैशी ने मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि वह घर में रह करके ही नमाज अदा करें। उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ रहा है। हम यह जंग जरूर जीतेंगे। उन्होंने कहा कि देश के लिए संकट का समय है। हम सब अपने घरों में रहकर कोरोना को हराने में कामयाब हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि रमजान माह के पवित्र महीने में मुस्लिम अपने आसपास रहने वाले गरीब परिवारों की मदद करें । मास्क तथा सेनीटाइजर बांटने का काम करें । छतों पर मजमा ना लगाएं । सरकारी निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि रमजान माह के अंदर ही भारत कोरोनावायरस पर विजय प्राप्त करने में कामयाब हो जाएगा। बांद्रा पश्चिम के भाजपा विधायक तथा महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार ने सभी मुस्लिम भाइयों को रमजान माह की शुभकामनाएं देते हुए घरों के भीतर रहकर नमाज पढ़ने की अपील की है।