Rampur

मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का चौथे दिन सफलतापूर्वक हुआ आयोजन

रामपुर।मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में “NAAC”तथा NBA के अंतर्गत एक सप्ताह के फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के चौथे दिन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर आफताब आलम प्रोफेसर सीएमएस जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली रहे।
इस कार्यक्रम के पूर्वान्ह का शीर्षक”इंट्रोडक्शन एंड ओवरव्यू टू NAAC” और अपराह्न का शीर्षक “गाइडलाइंस फॉर प्रिपरेशन ऑफ़ एस एस आर” रहा।
कार्यक्रम के पहले भाग में डॉक्टर आफताब आलम ने NAAC के बारे में विस्तार से जानकारी दी।डॉक्टर आफताब आलम ने बताया कि किस तरह उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के स्तर में गुणवत्ता एवं सुधार लाया जा सकता है तथा NAAC के महत्व के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के दूसरे भाग में डॉक्टर आफताब आलम ने एसएसआर के बारे में बताया तथा विभिन्न मापन विधियां और एसएसआर में किस तरह डॉक्यूमेंटेशन करना है उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोगाम के इस अवसर पर न सिर्फ मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे बल्कि पूरे देश के अनेक राज्यों तथा यूनिवर्सिटीज़ के अतिथि गण तथा शिक्षक भी उपस्थित रहे।सभी ने संवाद राउंड में प्रश्न उत्तर सेशन में बढ़चढ कर हिस्सा लिया।तथा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बधाई दी।फेकल्टी डवलेपमेंट प्रोग्राम के कन्वेनर प्रोफेसर राजेश यादव तथा अब्दुल अहद ने कार्यक्रम के आरंभ में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की शिक्षा पद्धति तथा गुणवत्ता के बारे में भी तफसील से बताया।आज के कोऑर्डिनेटर हारिस रऊफ और कैफुल इस्लाम ने सभी का स्वागत किया तथा अंत में सभी अतिथि गण का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर सुल्तान मोहम्मद खान रहे और कार्यक्रम की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौक़े पर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अकबर मसूद के अलावा इस अवसर पर डॉ गुलरेज़ निजामी,मोहम्मद इमरान खान कादरी,यासिर खान,सना परवीन,साजिद अली खां आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!