Gorakhpur

श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ रोहुआ घाट से निकाला गया कलश यात्रा

संवाददाता :- अजय जायसवाल/शत्रुध्न

श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ रोहुआ घाट दिनांक 15-02-2020 को निकाला गया कलश यात्रा जिसमें भारी मात्रा में भीड़ उपस्थित रहीं आपको बताते चलें की जंगल सखनी रोहुआ घाट में 2017 से महायज्ञ कराया जाता है जिसमें भारी मात्रा में श्रद्धालु आते है और रात में रामलीला और दिन में प्रवचन का आनंद लेते है और आशिर्वाद प्राप्त करते है कलश यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रमाकांत उर्फ रामा जी व ग्राम प्रधान महेंद्र निषाद जी के द्वारा किया गया जो रोहुआ घट से निकाल कर बासस्थन जल भरने के लिए जाता है कलश यात्रा में समिलित 751 कन्याओं के द्वारा कलश में जल भर यज्ञ का सुभारंभ किया गया महंथ श्यामदेव महराज जी के निर्देशन पे यज्ञ अनुष्ठान किया जाता है जिसके आयोजक बद्रीदास महराज व सहयोगी रमकेवाल दास जी जिसके प्रवचनकर्ता सत्य पांडे व यज्ञाचार्य अरुण पांडेय है जिस का समापन व विशाल भंडारा का आयोजन दिनांक 23-02-2020 को होना सुनिश्चित किया गया है

जिसमें यज्ञ कमेटी के मुख्य संजय शर्मा, शिव मौर्या, राकेश निषाद, घनश्याम चौहान, बैजनाथ चौहान, अजय जयसवाल, प्रवीण चौहान, मनीष चौहान, राम कुमार मौर्य, जितेंद्र मौर्य गुड्डू निषाद,धनंजय चौहान,ओमकार, सुग्रीव, प्रभु, अंशुमान शत्रुघ्न कृष्णा मनीष चौहान रणविजय उत्तम कमलेश अंशु रवि सिंटू विष्णु राजकुमार धर्मेंद्र संजीत राजू चंद्रशेखर प्रदुमन किर्तु विजय पिंटू तरुण बिजेंदर व समस्त ग्रामवासियों के द्वारा यज्ञ को संपन्न कराया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!