Uncategorised

सरकारों और पेट्रोलियम मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बैल बुग्गी में बैठकर किसानों ने निकाला जुलूस

रामपुर ।भाकियू अंबावता के कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क पर इकट्ठा हुए वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ व प्रदेश सरकारों और पेट्रोलियम मंत्री के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए बैल बुग्गी में बैठकर अंबेडकर पार्क से कचहरी तक जुलूस निकाला और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन थाना सिविल लाइन कोतवाल को सौंपा।इस मौके पर वारसी ने केंद्र सरकार की मनमानी व तानाशाही को लेकर कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों पर मजदूरों पर हिटलर शाही न दिखाएं जिस दिन किसान मजदूर एक प्लेटफार्म पर आ गया उस दिन आपको कुर्सी पर नहीं बैठने देगा महामारी ने देश दुनिया को हिला दिया है कोरोना लॉकडाउन में किसान मजदूर और बर्बाद हो गया।केंद्र व प्रदेश सरकारों को किसान मजदूरों के कर्ज माफ करने चाहिए बिजली के बिल माफ करने चाहिए स्कूल की फीस माफ करनी चाहिए मेडिकल सुविधा फ्री करनी चाहिए।इन सब की जगह सरकारें किसान मजदूरों बेरोजगारों का उत्पीड़न कर रही हैं।कहीं चेकिंग के नाम पर कहीं डीजल पेट्रोल के रेट बढ़ाकर कहीं गैस के दाम बढ़ाकर सरकार द्वारा हर चीज के दाम बढ़ाए जा रहे हैं लेकिन किसान मजदूर बेरोजगार है इस तरफ सरकार का ध्यान नहीं है। प्रधान मंत्री आप कहते कुछ हैं करते कुछ हैं देश में जैसे हिटलर का फार्मूला आज हमारे देश में अपनाया जा रहा है डीजल पेट्रोल बिजली गैस कृषि यंत्र शिक्षा मेडिकल सुविधा किसान मजदूर बेरोजगार के लिए आपको फ्री करनी पड़ेगी अगर आप नहीं करते हैं तो हम लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे जाति धर्म के नाम पर बहुत हुआ बहुत दिनों से मूर्ख बना रहे हैं किसानों को किसानों से लड़ा रहे हैं मजदूर से मजदूर को लड़ा रहे हैं।क्या घटिया राजनीति है आपकी देशवासियों को देशवासी से लड़ा रहे हैं कौन सी सियासत है।दिल्ली का घेराव बहुत जल्दी होना है लोकसभा का भी घेराव किया जा
ज्ञापन देने वालो में हड़ताल सिंह यादव,रईस अहमद,शकील पॉपुलर,रिफाकत अली,शाकिब खान,शोएब अली,शकील कुरेशी, हरजिंदर सिंह,शेर सिंह,जमुना प्रसाद,धरमदास आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!