Gorakhpur
सीओ कैंपियरगंज ने बैंकों का किया निरीक्षण।
![](https://nirvantimes.com/wp-content/uploads/2021/06/images-2021-06-14T124150.632.jpeg)
सीओ कैंपियरगंज ने बैंकों का किया निरीक्षण।
गोरखपुर। क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज सर्किल में पड़ने वाले गिड़ा और सहजनवा थाने के अंतर्गत पड़ने वाले बैंकों का क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह ने किया औचक निरीक्षण बैंक अधिकारियों बैंक पर लगे सुरक्षा गार्डों को दिया आवश्यक सुरक्षा हेतु दिशा निर्देश सुरक्षा गार्डो से कहा कि बैंक पर आने वाले व जाने वाले सभी व्यक्ति पर रखे कड़ी नजर तथा बैंक पर लगे सीसी कैमरों को भी चेक किया। कहा कि सीसीटीवी कैमरे हमेशा रखा जाये दुरुस्त।