हरे पेड़ों के अंधाधुंध कटान प्रशासन मौन,
हरे पेड़ों के अंधाधुंध कटान प्रशासन मौन,
कप्तानगंज कुशीनगर शासन प्रशासन द्वारा पर्यावरण प्रदूषण को बचाने के लिए एक अभियान के अन्तर्गत लाखों रुपए खर्च कर जहाँ गाँव गाँव में पौधों को लगवाया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी गाँवों में हरियाली नही दिख रही है वहीँ क्षेत्र में स्थित वृक्षों पर लकड़ी माफियाओं की पैनी नजर लगी हुई है जिसके कारण आए दिन हो रहे हरे पेड़ों की कटान के कारण अब बाग बगीचों का भी अस्तित्व मिटता जा रहा है I
मालूम हो कि विकास खंड कप्तानगंज अन्तर्गत स्थित स्थानीय क्षेत्र में लकड़ीमाफियाओं की पैनी नजर लगी हुई है सूत्रों की माने तो क्षेत्र के हरपुर मछागर , मंसूरगंज, बोदरवार आदि गाँवों में कारोबारियों द्वारा अपने कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है जिसके कारण क्षेत्र में स्थित गाँवों के अंदर अंधाधुंध हो रहे कटान से यह लग रहा है कि कारोबारी क्षेत्र की हरियाली को मिटा कर ही साँस लेंगे मजेदार बात तो यह है कि कारोबारियों के अंदर पुलिस प्रशासन के साथ साथ क्षेत्रों में अपनी पैनी नजर रखने वाले बन विभाग के लोगों का भी जरा सा खौफ दिखाई नही दे रहा है जिसके कारण बेधड़क हो रहे इस तरह के कटान पर कहीँ से भी अंकुश लगने का नाम ही नही ले रहा है I