हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाए वाहन चालक,क्योंकि आपका जीवन अनमोल है: एसपी ट्रैफिक।
हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाए वाहन चालक,क्योंकि आपका जीवन अनमोल है: एसपी ट्रैफिक।
एसपी ट्रैफिक खुद उतरे सड़क पर लोगो जागरूक करते हुए पढ़ाया यातायात का पाठ।
गोरखपुर/पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा यातायात नियमो के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है।लोगो को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए अचानक वो यूनिवर्सिटी चौराहे पर पहुंचे और सड़क पर उतर कर दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगा कर वाहन चलाने की अपील की और बताया कि दुर्घटना समय देख कर नही आती इसलिए घर से निकलते ही इन सब बातों का ध्यान दे इस मौके पर महिला वाहन चालक और पुलिस के लोगो लगे हुए वाहन चालकों को भी एसपी ट्रैफिक ने यातायात का पाठ पढ़ाया और आगे से बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर चालान के कार्रवाई की बात कही।