Rampur
अतिक्रमण की भरमार के चलते नाले एवं नालियां बन्द, साफ सफाई में बनी बाधक

टाण्डा (रामपुर)।नगर के अन्दर अतिक्रमण की भरमार के चलते नाले एवं नालियों पर मकान आदि बनाकर अतिक्रमण के चलते उनको बन्द कर दिया गया है।जो सफाई व्यवस्था सुचारू रखे जाने में बाधक हैं।वहीं बरसात के चलते बरसात का पानी कई मोहल्लो तक भर जाता है।शनिवार की दोपहर में उपजिलाधिकारी गौरव कुमार और नगरपालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों की मदद से नाले पर अतिक्रमण को साफ कराया गया।
इस दौरान मौक़े पर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी गौरव कुमार,अधिशासी अधिकारी राजेश सिंह राणा,इंस्पेक्टर माधो सिंह बिष्ट व पुलिस कर्मी के अलावा नगरपालिका कर्मचारी और सफाई कर्मी भी मौजूद रहे।