MaharajganjUttar Pradesh
अनियमितता की शिकायत मिलने पर एसडीएम व सीओ सदर ने राशन के दुकानों का निरीक्षण किया।
ब्यूरो महराजगंज
भानु प्रताप तिवारी की रिपोर्ट
महराजगंज:जिले के विकास खण्ड परतावल अंतर्गत चार ग्राम सभाओ में राशन के दुकानों पर हो रहे अनियमितता की शिकायत पर ग्राम सभा परतावल ,पिपरा जद्ददू,लक्ष्मीपुर जरलहीया,अन्हया में निरीक्षण किया इस गांव में राशन कार्ड धारकों द्वारा कम तौल और युनिट में कटौती की सुचना मिली रही थी । वही एसडीएम ने हिदायत देते हुए कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी प्रकार की दोबारा शिकायत मिली तो कार्यवाही की जाएगी इस दौरान मौके पर सीओ सदर देवेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।