Sultanpur
अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस डिजिटल मीडिया के माध्यम से होगा आयोजित: डीएम

सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी. इन्दुमती ने अवगत कराया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत 21जून को आयोजित होने वाला अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस अब डिजिटल मीडिया प्लेफार्म के माध्यम से आयोजित किया जायेगा। जिसके प्रसार के लिए विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम यथा-Youtube, Twitter, Facebook, Instagram आदि का उपयोग किया जायेगा।
आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष योगा और कॉमन योगा प्रोटोकाल का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम सोशल मीडिया एवं टेलीविजन चैनलों के माध्यम से प्रतिदिन प्रसारित किया जा रहा है। घर पर रहें, योगा करें, स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें।