अब फरियादी नहीं, पीड़ित के घर पहुंचेगी पुलिस

सुल्तानपुर। कोरोना महामारी से फरियादियों को बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने जो पहल की है, काबिले तारीफ है। एसपी की इस मुहिम से निश्चित तौर पर जनता की समस्याओं का निस्तारण करने में काफी मदद मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने निदान ऑपरेशन डोर स्टेप को लांच किया है। और व्हाट्सएप नंबर भी जारी कर दिया है अब घर बैठे शिकायतकर्ता अपनी समस्याओं को व्हाट्सएप कर निजात पा सकते हैं। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक शिवहर मीणा ने निदान ऑपरेशन डोर स्टेप लांच किया। मीडिया से रूबरू होते हुए एसपी ने बताया कि वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुएको स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार किसी को भी अनावश्यक घर के बाहर निकलना नहीं चाहिए, लेकिन फिर भी अपनी समस्याओं को लेकर घर से बाहर निकलना पड़ता है ऐसे में संक्रमण का खतरा और भी बढ़ जाता है। असुविधा से बचने के लिए व्हाट्सएप नम्बर 9454401121जारी किया है। इस नंबर पर फरियादी अपना प्रार्थना पत्र भेज सकते हैं उन्होंने बताया कि कार्यालय से संबंधित थाना प्रभारी को भेजा जाएगा। शिकायत के आधार पर संबंधित थाना प्रभारी के द्वारा घर-घर जाकर समस्या का निदान किया जाएगा।