Rampur
अमिताभ बच्चन के बीमार होने से जयाप्रदा चिंतित, स्वस्थ्य होने की मांगी दुआएं

निर्वाण टाइम्स संवाददाता
मुजाहिद खान रामपुर
रामपुर -सदी के महानायक व बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन,ऐश्वर्या राय बच्चन व आराध्य के बीमार हो जाने से फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा बहुत चिन्तित व दुखी हैं।उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए अमिताभ बच्चन व उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
जयाप्रदा ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की देश व फिल्म इंडस्ट्री को बहुत जरूरत है।पूरे देश की प्रार्थना और शुभकामनाएं अमित जी के साथ हैं।मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि अमित जी,अभिषेक बच्चन,ऐश्वर्या राय बच्चन व आराध्य बच्चन जल्द से जल्द स्वस्थ हों।
इस आशय की जानकारी मुस्तफा हुसैन ने दी।