अल अकबर वेलफेयर सोसायटी ने प्रवासी मजदूरों को खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराया

 

दिबियापुर/औरैय्या(अजीतसिंह)
औरैया जिले की प्रमुख सामाजिक संस्था अल-अकबर वेलफेयर सोसाइटी(मदद फाउंडेशन) ने संस्था गुलज़ार अहमद,आसिफ राईन,असबाब खान,प्रिंस खान के नेतृत्व में जिलाधिकारी, अभिषेक सिंह,एसपी सुनीति,एसडीएम सदर रमेश यादव व रेलवे के बरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस कोरोना माहमारी के दौर में लॉक-डाउन से औरैय्या जनपद ईंट भट्ठों पर फंसे काम करने बाले करीब 3000 हज़ार बिहार व अन्य राज्यों के श्रमिकों को विशेष ट्रेन द्वारा रवाना करने के मौके पर अपनी टीम के सदस्यों के साथ रेलवे स्टेशन फफूंद पहुंच कर पानी,फल,मास्क ,सेनिटाइजर,उपलब्ध कराया।संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि जनपद के प्रमुख व्यापारी व समाजसेवी लोगों के सहयोग से उनकी संस्था जब से लॉक डाउन हुआ है तब से लेकर अभी तक अपने साथियों के साथ मिलकर हर परेशान लोगों तक हर सम्भव मदद पहुँचाने का काम कर रही हैं ।मदद फाउंडेशन माहमारी के इस दौर में गरीब व असहाय लोगों के लिये मसीहा बनकर आयी है तथा नि स्वार्थ सेवा की है।
इस दौरान टीम अध्य्क्ष असबाब खान,मोहसिन खान एसओ दिबियापुर,फफूंद, एसएचओ मु. शाकिर,प्रोफेसर इक़रार अहमद शोएब राईन ,आसिफ ,अज़मत खान व गुलाम राईन व अन्य लोग मौजूद रहे।