आईसीएसई रिजल्ट में गुरुकुल एकेडमी का दबदबा

गुरुकुल एकेडमी की कनिका गुप्ता ने इंटर में 95% अंक हासिल कर किया क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन
हाई स्कूल में गुनगुन गुप्ता ने हासिल किये 96.6 प्रतिशत अंक
फोटो 01 इंटर की कनिका गुप्ता 95 प्रतिशत गुरुकुल एकेडमी
02 गुरुकुल की हाईस्कूल की छात्रा गुनगुन गुप्ता 94.6 प्रतिशत
निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
पलियाकलां-खीरी (धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी) आईसीएसई रिजल्ट में नगर की दुधवा रोड स्थित गुरुकुल एकेडमी का दबदबा रहा। गुरुकुल एकेडमी में इंटर की होनहार छात्रा कनिका गुप्ता ने 95 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन किया। वहीं हाई स्कूल में गुरुकुल एकेडमी की गुनगुन गुप्ता ने 94.6 अंक हासिल किये। स्कूल प्रबंधन ने होनहार छात्रों के परिजनों को फोन करते हुए उनको बधाई दी। साथ ही होनहार के परिजनों ने स्कूल के शिक्षण कार्य व शिक्षकों की मेहनत पर उनका आभार जताया।जानकारी देते हुए स्कूल के प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि इंटर के तरसेम सिंह ने 94 प्रतिशत, निखिल तिवारी ने 94.7 प्रतिशत, छात्रा राजवीर कौर ने 94.3 प्रतिशत व किरनप्रीत ने 93.7 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया।वहीं हाई स्कूल में सरफरोश अंसारी 93.8, बिपाशा छाबरा ने 93.7, अनमोल तिवारी 93,जानवी गुप्ता 92 आदि छात्र छात्राओं ने भी बेहतर अंक हासिल किए हैं। सभी होनहार छात्रों को स्कूल के अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला व प्रबंधक मुकेश अग्रवाल सहित शिक्षकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।