आठ जुआरियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,एक निर्दोष तीन निकले नाबालिक
प्रशांत पांडेय/चमन सिंह राणा
निघासन-खीरी।निघासन पुलिस ने दमदार पुलिसिंग करके एक दर्जन जुआरियों को रंगेहाथ जुआ खेलते हुए धर दबोचा था।पकड़े गए ग्यारह जुआरी निघासन क्षेत्र के गांव लुधौरी निवासी निकले और एक जुआरी निघासन क्षेत्र का निवासी था।पुलिस ने जुआरियों के ठिकाने पर अचानक से दबिश मारी जिसमें मशहूर जुआरियों के साथ साथ एक निर्दोष व्यक्ति भी हत्थे चढ़ गया था।जिसे शनिवार की देर रात पुलिस ने छोड़ा था।इस मामले में प्रभारी निरीक्षक भानुप्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए जुआरी लुधौरी निघासन के बीच मे हाइवे रोड से करीब पांच किलोमीटर जंगल से सटे खेत मे जुआं खेल रहे थे जिन्हें पकड़ने में पुलिस टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी कई जुआरी पुलिस को देखकर जंगल के रास्ते से फरार हो गए पर उन्ही जुआरियों में से एक दर्जन जुआरियो को पकड़ने में पुलिस सफल रही है।पकड़े गए जुआरियों की जामा तलाशी के दौरान तेईस सौ रुपए बरामद हुए और फड पर बिछे 22175 रुपए मिले है।वही जुआरियों से कड़ाई से पूंछताछ की गई जिसमें जुआरियों ने बताया कि फड़ की कुछ रकम भागते दौड़ाते हुए फेंक दी गई दी थी ।एक दर्जन जुआरियों में से आठ के खिलाफ सार्वजनिक जुआं अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।