आवेदन फार्म पर हस्ताक्षर कराने गए युवक को प्रधान पति ने गाली गलौज कर भगाया

पाली, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । इलाके के गुरधरु गाँव मे आवेदन फार्म पर हस्ताक्षर कराने ग्राम प्रधान के घर गए युवकों प्रधान पति ने गाली गलौज कर भगाया अपमान से आहत युवक द्वारा प्रधान पद के विरुद्ध थाने पर दिया गया प्रार्थना पत्र
भरखनी ब्लॉक की ग्राम पंचायत दहिरापुर के गुरधरु गाँव निवासी निवासी शिवम बाजपेयी पुत्र अशोक कुमार द्वारा थाने पर दिए गये प्रार्थना-पत्र के मुताबिक शनिवार की सुबह वह राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बैक्सीनेटर हेल्पर चयन के आवेदन पर ग्राम प्रधान उर्मिला देवी के हस्ताक्षर कराने के लिए उनके घरा गया आवेदन फार्म को बगैर हस्ताक्षर के ही वापस करते हुए गाली गलौज कर अपने दरवाजे से भगा दिया वही इस संबंध में जब प्रधान पतराम सागर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा सिर्फ इतना कहा गया कि आवेदन की तिथि निकल चुकी है जिस पर शिवम अपने साथियों समेत आग बबूला हो गया और जातिसूचक गाली गलौज देख लेने और जान से मारने की धमकी दी गई मेरे साथ दबंगों द्वारा की गई अभद्रता की जानकारी पाली पुलिस को फोन के माध्यम से दी गई।