इटावा सांसद ने बांटे मॉस्क एवं सेनेटाइजर

उमरी/दिबियापुर/औरैया(मनोजकुमार)।आज ग्राम पंचायत उमरी मंडल दिबियापुर में इटावा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय यशस्वी सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एससी-एसटी आयोग माननीय श्री डा० रामशंकर कठेरिया जी द्वारा ग्राम पंचायत भवन में लोगों को कोरोना (कोविड-19) वायरस महामारी से बचाव हेतु फेस मास्क व सैनीटाइजर का वितरण सभी ग्रामवासियों को किया गया। इसके अलावा सांसद जी द्वारा लोकसभा क्षेत्र के दिबियापुर बिधानसभा मे ग्राम सेऊपर बल्लापुर मंडल, ग्राम चंदैया अछल्दा मंडल, ग्राम हीरापुर्वा फफूंद मंडल आदि ग्राम पंचायतों में भी मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया और लोगों की समस्याओं को सुना गया अधिकारियों को तुरंत ही समस्याओं का निस्तारण करने को आदेशित किया गया। अमित तिवारी (रवि) महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा दिबियापुर के आग्रह पर उमरी ग्राम मे ही स्थित श्री हनुमान जी महाराज के 150 साल पुराने प्रसिद्ध मंदिर हनुमानगढ़ी में सांसद जी ने हनुमान जी के दर्शन कर माथा टेका और मंदिर के लिए 2 हैंडपंप व 5 सोलर लाइट का आश्वासन माननीय सांसद जी द्वारा सभी ग्रामवासियों की मांग पर दिया गया। इसके लिए सभी गग्रामवासियों ने सांसद जी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। इस दौरान जिला महामंत्री कौशल किशोर राजपूत, जिला उपाध्यक्ष रजनीश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान, आशाराम राजपूत, अमित तिवारी (रवि) महामंत्री भाजयुमो, डा० सुवेन्द्र सिंह गौर, आनंद माधव तिवारी, ऋषि पोरवाल, सौरभ चौहान, मनीष तिवारी, विजय वर्मा, अवनीत तिवारी, कन्हैया पांडेय, राजनारायण तिवारी, आशीष तिवारी, डा० सौरभ शुक्ला, शैलेंद्र राजपूत, अनुराग तिवारी, सचिन पांडेय, हिमांशु सक्सेना, अमन दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।