इनमिया अपराधी पकड़ने आयी लखनऊ एसओजी टीम पर ग्रामीणों का हमला

सुलतानपुर । लूट और हत्या के प्रयास में वांछित इनामिया अपराधी को पकड़ने आयी लखनऊ की क्राइम ब्रान्च पुलिस के ऊपर ग्रामीणों ने किया हमला बोल दियाऔर वांछित बदमाश को पुलिस से छुड़वाया । एसओजी पुलिस से मारपीट कर पुलिस जीप को भी तोड़ा दिया।
मीडिया कॉप्स के अनुसार गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मूँगर में 25 हजार इनमिया बदमाश वाहिद अली निवासी बछरावां रायबरेली के छुपे होने की सूचना लखनऊ के एसओजी को मिली ।सुबह जब बदमाश को पकड़ने के लिये पुलिस अपनी प्राइवेट गाड़ी से मुंगर पहुंची तो ग्रामीणो ने हमला बोल दिया । हमले का फायदा उठा कर वांछित अपराधी पुलिस से छुड़ा कर भागने का प्रयास किया । हमले में पुलिस की गाड़ी छतिग्रस्त हो गयी । सूचना पाते ही सीओ जयसिंहपुर दलवीरसिंह , क्राइम ब्रांच टीम समेत कई थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच कर वांछित अपराधी सहित हमला करने वाले 10 ग्रमीणों को गिरफ्तार कर लिया ।