उधारी में ली ईंट को लेकर दबंगों ने घर मे घूस कर एक युवक समेत गर्भवती महिला को पीटा

टड़ियावां, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । थाना क्षेत्र के एक गांव में उधार ली गई ईंटो को लेकर हुए विवाद में गांव के ही दबंगों पर गर्भवती महिला समेत दो लोगों को घर में घुसकर लाठी डंडों से पीटने का आरोप हैं ।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव जयराजपुर निवासी रुक्सार हुसेन ( 26 ) पुत्र आशिक अली ने टड़ियावां पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो माह पूर्व गाँव के ही गुलशन पाठक पुत्र रामलखन पाठक से दो माह के लिए 240 ईंट उधार ली थी। उधार ली गई ईंट रविवार को बापस कर दी थी। जिसके बाद मंगलवार के दिन अपने घर में वह और उसकी पत्नी और उसके छोटे भाई जीसान की पत्नी रूबी घर पर थी। तभी आरोपी गुलशन पाठक,आशु पाठक पुत्र रामलखन पाठक निवासी जयराजपुर एवं राजू पाठक पुत्र मुंशी निवासी साहपुर देवरिया ने हमारे घर मे घूस कर हमें गाली गलौज करने लगे। पीड़ित के द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने रॉड व लाठी से मारने पीटने लगे। पीड़ित ने बताया कि हम लोगों को बचाने आई हमारे भाई की गर्भवती पत्नी रूबी को भी आरोपी ने नही छोड़ा, और मारा पीटा। जिसके बाद हमारे द्वारा शोरगुल करने पर आरोपी देशी तमंचा लहराते व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। वही पुलिस ने पीड़ित के तहरीर लेकर घायल रुक्सार हुसेन व गर्भवती महिला रूबी को मेडिकल परीक्षण के लिए स्थानीय सीएचसी भेजा। जहां डॉ0 संदीप ने हालत गम्भीर देखते हुए हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।