Hardoi

एबीवीपी ने पुतला दहन कर चीनी उत्पादों का बहिष्कार का लिया संकल्प

 

कछौना, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालामऊ इकाई द्वारा शुक्रवार को कछौना चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया एवं चीनी सामान के बहिष्कार का संकल्प लिया गया।

भारत-चीन सीमा एलएसी पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए भारत के 20 वीर सपूतों के लिए चीन सरकार की विस्तारवादी नीति को जिम्मेदार ठहराते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुतला फूंककर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि आए दिन चीन के साथ झड़प में हमारे जवान शहीद होते हैं, इसलिए भारत सरकार को उनसे व्यापारिक रिश्ते नहीं रखने चाहिए और सभी नागरिकों को चीनी सामानों का बहिष्कार करना चाहिए। जिससे हम उसे आर्थिक मोर्चे पर कमजोर कर सके। इस दौरान जिला सोशल मीडिया प्रमुख शुभम शुक्ला भगत, जिला एसएफडी प्रमुख सूरज पांडेय, नगर मंत्री सुंदरम मिश्रा, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम् त्रिपाठी, तहसील एसएफडी प्रमुख आरिफ अली, तहसील खेल प्रमुख निशिष गुप्ता, विनय मिश्रा, अजय शुक्ला आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!