एस आई निर्मलजीत यादव द्वारा पेश की गई मानवता की मिशाल,
एस आई निर्मलजीत यादव द्वारा पेश की गई मानवता की मिशाल
रिपोर्ट ,रायबरेली शिव शंकर मिश्रा की
रायबरेली- जिले के थाना डीह में तैनात उपनिरीक्षक निर्मलजीत यादव द्वारा मानवता की अनोखी मिसाल पेश की गई। लाक डाउन के दौरान क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थाना डीह एसआई निर्मलजीत यादव को हनुमानगंज बाजार के पास थाना क्षेत्र की सीमा में आता हुआ एक प्राइवेट वाहन दिखाई पड़ा। संदिग्ध वाहन समझकर निर्मलजीत यादव के द्वारा वाहन को रोका गया तो वाहन लाक डाउन के दौरान छूट पाए राशन की ढुलाई का निकला। उसी वाहन पर आठ लोग बैठे दिखाई पड़े। पूछताछ में उन्होंने बताया की वह चार दिन पहले हरियाणा तथा दिल्ली से निकले हैं। किसी तरह से आज रायबरेली पहुंचे हैं। इनमें से 6 लोग अठेहा के बताए जाते हैं। एक लोग खेतौंधन तथा एक नसीराबाद थाना क्षेत्र के बताए गए जो दिल्ली तथा हरियाणा में रोजीरोटी के लिए गए हुए थे। उपनिरीक्षक निर्मलजीत यादव ने सभी मजदूरों को हाथ धुलाकर नाश्ते पानी की व्यवस्था किया। इसके बाद उन्हें सुन्दरगंज चौराहा ले आए। सुन्दरगंज चौराहा पर चाय पानी फल फूल की व्यवस्था करके उन्हें खिलाया पिलाया। इसके बाद उन लोगों के लिए वाहन की व्यवस्था करके परशदेपुर पहुंचाया।