Sultanpur
कई दिन से सरवर बाधित, कामकाज ठप्प

सुलतानपुर। तीन दिनों से डाकघर जयसिंहपुर का सरवर फेल होने से डाकघर का सारा कामकाज ठप्प पड़ा है। साथ ही साथ खाताधारकों के सामने धन पाने की समस्या उत्पन्न हो गई है।
मंगलवार को डाकघर जयसिंहपुर पर लिफाफा रजिस्ट्री करने पहुचने पर पता चला कि पिछले चार दिनों शनिवार से डाकघर जयसिंहपुर का सरवर फेल होने के कारण कोई कामकाज नहीं हो रहा है।जिसके कारण खाताधारकों को भुगतान करने की समस्या हो रही है।
राम अनुज तिवारी पोस्ट मास्टर डाकघर जयसिंहपुर ने बताया कि बार बार कहने के बावजूद बी.एस.एन.एल. द्वारा ठीक नहीं किया जा रहा है।
बृजेश द्विवेदी एस.डी.ओ.दूर संचार से बात करने पर बताया गया कि ओ.एफ.सी.केविल कट जाने के कारण समस्या हो गई है।आज ठीक हो जाऐगा।जबकि समाचार लिखे जाने तक सरवर फेल ही रहा।