कछौना डाकघर में 8 जून को होगा विशेष कैम्प का आयोजन

कछौना, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । बदलते दौर में डाकघर भी सर्विसिंग मोड में आ गए हैं। डाक घरों में पोस्ट पेमेंट बैंक खुल रहे हैं। डाकिये चिट्ठी, रजिस्ट्री बांटने के साथ घर-घर जाकर बैंक की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। कोविड-19 महामारी में डाक विभाग कोरोना फाइटर के रूप में लोगों को सेवा दे रहे हैं। डाक घरों में कई सुविधाएं एल०ई०डी० बल्ब, आधार कार्ड की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। पहले से खुले खाते इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जोड़ दिए गए हैं। जन-जन से भारतीय डाक को जोड़ने के लिए 8 जून को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खुलवाने व भुगतान हेतु विशेष कैंप लगेगा। जिससे उपभोक्ता डिजिटल बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं। नया खाता केवल 100 रुपये की धनराशि से खुलवा सकते हैं। जिसमें कोई गवाह की आवश्यकता नहीं है। इससे मनी ट्रांसफर, भुगतान का लाभ उठा सकते हैं। इस खाते से मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, पानी बिल आदि का भुगतान कर सकते हैं। बीमा प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। सभी सेवाएं आपके भरोसेमंद डाकिये के माध्यम से आपके द्वार ही उपलब्ध हैं। पोस्ट मास्टर रामआसरे शुक्ला ने लोगों से अपील कि ज्यादा से ज्यादा लोग कैंप में आकर इस अवसर का लाभ उठाएं।