HardoiUttar Pradesh
कछौना में हाईस्कूल में अभय सिंह और इंटर में अमरीश कुमार रहे अब्बल

>> जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज के मेधावी(टॉप थ्री) विद्यार्थियों की सूची हुई जारी
कछौना(हरदोई) अनुराग गुप्ता। शनिवार की दोपहर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। जिसमें हाईस्कूल में बागपत की रिया जैन ने 96.67% अंक पाकर टॉप किया तथा इंटरमीडिएट में अनुराग मलिक ने 97% अंक पाकर टॉप किया।
परीक्षा परिणाम को लेकर नगर स्थित जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज प्रबंधन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों(टॉप थ्री) की सूची जारी कर दी गई जिसमें हाईस्कूल में टॉप थ्री में अभय सिंह पुत्र अजय कुमार सिंह 86.33%, आकांक्षा गुप्ता पुत्री जय शंकर गुप्ता 85.50% और अर्जुन कुमार गौतम पुत्र बेचेलाल 85.16% नम्बर पाकर मेधावी बने।
इसी प्रकार इंटरमीडिएट टॉप थ्री में आने वाले विद्यार्थी अमरीश कुमार पुत्र ईश्वरदीन 81.60%, सोएब अहमद पुत्र अख्तर अहमद 79.90% व अमित कुमार पुत्र रामशंकर 79.20 % अंक पाकर मेधावी बने।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. शिवराज सिंह ने बताया कि कॉलेज में हाईस्कूल के कुल 350 छात्र/छात्राओं में से 200 छात्र/छात्राएं ससम्मान उत्तीर्ण तथा 147 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण एवं इंटरमीडिएट में कुल 303 छात्र/छात्राओं में से 205 छात्र/छात्राएं ससम्मान उत्तीर्ण व 122 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 99.14% व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 98.77% रहा।