Sultanpur

करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़क हो गई खस्ताहाल

 

सड़क पर चलना जोखिम भरा सफर
कुड़वार-सुलतानपुर( उमेश तिवारी)। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत कई करोड़ रूपया खर्च कर कुड़वार से अलीगंज तक बनायी गयी सड़क रखरखाव के अभाव में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। जबकि ठेकेदार का अनुरक्षण मई माह में
पूर्ण हुआ है। अब इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया। यह सड़क दुर्घटना को दावत दे रही है।
प्रधानमंत्री सड़क योजना में चयनित होने के पहले कुड़वार-अलीगंज मार्ग लोक निर्माण विभाग खण्ड-3सुलतानपुर द्वारा मरम्मत का कार्य किया गया था।अप्रैल 2014 में यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत चयनित की गयी। 12.190किमी लम्बी और तीन मी. चौडी सड़क को बनाने के लिए 346 लाख रूपये स्वीकृत किया गया। ठेकेदार अर्जुन कान्स्ट्रक्शन नरायनपुर सुलतानपुर द्वारा उक्त सड़क को बनाने का कार्य मई 2015 में लोनिवि के देखरेख पूर्ण किया गया। ठेकेदार का अनुरक्षण 1-6-2015 से 30-5-2020 तक पांच वर्ष के लिए था। इस पांच वर्ष में ठेकेदार को रेनकट की भराई, पटरी मरम्मत कार्य, डामरीकृत सतह/पैच मरम्मत कार्य, नाली अनुरक्षण कार्य सहित पांच वर्ष तक सड़क की देखरेख ठेकेदार को करनी थी लेकिन यह सब बस कागजों में सिमट कर रह गया।नाली कहीं नहीं बनाई गयी।पटरियों पर चलना नामुकिन है। लोनिवि भी जानकर अनजान बना हुआ है। आलम यह है कि अभी अनुबंध पूर्ण हुए महज एक माह ही हुआ है लेकिन अलीगंज से कुड़वार की सड़क पर चलना मुश्किल भरा है। यह मार्ग लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग से अलीगंज में जुड़ता है। इस मार्ग से होकर लोग फैजाबाद का सीधा सफर करते हैं लेकिन अलीगंज वाया कुड़वार से धनपतगंज तक सड़क की चौडा़ई काफी कम है इस कारण चार पहिया वाहनों के लिए काफी दिक्कत होती है।इस सड़क के चौडीकरण के लिए शासन को गया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!