Maharajganj

कांग्रेस का सेवा सत्याग्रह चौथे दिन भी जारी

कांग्रेस का सेवा सत्याग्रह चौथे दिन भी जारी

शहर के विभिन्न इलाके में पहुच कर किया भोजन वितरित

जिला संवाददाता गोरखपुर राघवेंद्र दास

गोरखपुर। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के गिरफ्तारी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चल रही महा रसोई अभियान के चौथे दिन मंगलवार को धर्मशाला, विष्णु मंदिर,असुरन, बसारतपुर, मेडिकल कॉलेज आदि जगहों पर भोजन वितरण हुआ भोजन वितरण के दौरान भूखे प्यासे लोग लाइन लगाए खड़े थे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने भोजन और पानी का वितरण कर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रचलित ‘सेवा सत्याग्रह’ के महा रसोई अभियान के बारे में लोगों को बताया और कहा की उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू जी को लोगों की सेवा का इनाम प्रदेश की भाजपा सरकार ने उन्हें जेल में डाल कर दिया है भाजपा पार्टी के नेता पूरे लॉक डाउन में घर से निकलने में झिझक रहे थे और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पूरे लॉक डाउन मैं प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों को खाना ही खिलाते रह गए खुद की फिक्र किए बिना लोगों की फिक्र में ही रह गए उन्होंने बताया कि इस देवा सत्याग्रह के माध्यम से हम 12 जून तक लगातार भोजन वितरण करेंगे और प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की आवाज को जन-जन तक पहुंचाएंगे जनता ने उनके सेवा कार्यों को देखा है और यह जनता यह जानती है अजय लल्लू निर्दोष हैं जनता का समर्थन अजय लल्लू के साथ है और एक निर्दोष को प्रदेश की भाजपा सरकार 16 दिन से जेल में डाले हुए, यह सरकार मुकदमों का डर दिखाकर सेवा कार्य रुकवा ना चाहती है मुख्यमंत्री जी से इस प्रदेश में जनहित में कोई कार्य हो नहीं पा रहा है इसलिए उन्हें जनहित में कांग्रेस द्वारा किया गया कार्य बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसलिए वे तानाशाही रवैया अपनाते हुए हमारे प्रदेश अध्यक्ष जी को जेल में डाल दिए और हमारे कार्यकर्ताओं को जेल में डालने का डर देते हैं जो मुख्यमंत्री जी कांग्रेस पार्टी के कार्यों से डर गए हैं इसलिए वे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे और उन पर फर्जी मुकदमे लगवा रहे हैं लेकिन कांग्रेसका कार्यकर्ता डट कर मुकाबला करेगा इस तानाशाही सरकार से और जब तक भाजपा की सरकार प्रदेश से हम उखाड़ नहीं देखेंगे तब तक कांग्रेसका कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा यह मजदूर गरीब विरोधी सरकार है जिसका इस प्रदेश में रहना अनुचित है भोजन वितरण के दौरान पूर्व विधायक हरिद्वार पांडेय,जितेंद्र पांडेय,जितेंद्र राय,डॉ राजेश यादव, संजय चौबे,साहिल विक्रम तिवारी प्रवीण पासवान,चंद्रभूषण पांडेय,आलोक तिवारी,फारूक अशरफ़, सत्येंद्र निषाद, शादाब अहमद,आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!