Sultanpur

कांग्रेस के महा रसोई में बदल रहे भोजन के साथ अचार का स्वाद ले रहे गरीब

 

सुल्तानपुर। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिह राणा की अगुआई में शुरू हुई लल्लू की महा रसोई मे रोज स्वाद बदल रहा है। पहले दिन तहरी रही तो दिन पूरी सब्जी के साथ भोजन का जायका बदले इसके लिए आचार की भी व्यवस्था की गई थी। गरीब मजदूर पकवान का स्वाद बड़े चाव से ले रहे हैं जिला अध्यक्ष का लक्ष्य प्रति दिन 1000 गरीबों को भोजन कराने का है। यह कार्यक्रम करीब एक हफ्ते तक पार्टी की ओर से चलाया जाएगा।
अभिषेक राणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिले में शनिवार को सेवा सत्याग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत अजय कुमार लल्लू की रसोई की शुरुआत हुई । वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशिक हुसैन रिजवी ने जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की उपस्थिति में फीता काटकर रसोई की शुरुआत की । यहां जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कोरोना महामारी में परेशानी व बेबसी से जूझ रहे लाखों किसानों की मदद के लिए कांग्रेस पार्टी ने बड़ा अभियान चलाया था । जरूरतमंदों को प्रियंका रसोई किट व पका पकाया भोजन आदि की व्यवस्था महीनों पार्टी द्वारा चलाई गई । दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए मजदूरों के लिए टिकट का इंतजाम करते हुए उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए ट्रेन की व्यवस्था भी पार्टी द्वारा की गई । दूसरे प्रदेशों से हजारों मील पैदल चल कर आ रहे प्रवासी मजदूर किसानों कामगार और महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू प्रियंका गांधी के निर्देश पर बस लेकर निकले तो योगी सरकार के कोप भाजन का शिकार होना पड़ा । प्रदेश की योगी सरकार ने दमनात्मक नीतियों के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष को मजदूरों की सेवा का बड़ा इनाम दिया गया उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया । कांग्रेस पार्टी अपने प्रदेश के मुखिया की रिहाई को लेकर सत्याग्रह चला रही है । सप्ताह भर जिला कांग्रेस कमेटी दफ्तर में स्थापित की गई रसोई में भोजन बनाकर जिले भर के मजदूरों रिक्शा चालकों पटरी दुकानदारों को वितरित कर प्रदर्शन किया जाएगा । सप्ताह भर चलने वाली रसोई में तरह-तरह के पकवान बनाने की व्यवस्था की जा रही है । महारसोई मैं रोज खाना बदला जा रहा है ताकि गरीब असहाय ब्लैक रोज खाने का स्वाद बदल सके दूसरे दिन के भोजन वितरण में स्वादिष्ट पूरी और सब्जी के साथ हजार की भी व्यवस्था जायका बदलने के लिए की गई थी हजारों पैकेट बने भोजन को गरीब असहाय लोगों में घूम घूम कर दिन भर कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बांटते रहे। दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इसकी पैकिंग करते हुए शहर के चौराहों पर वितरित कराया । कार्यक्रम में प्रमुख रुप से लाल पद्माकर सिंह,नफीस फारुकी, तेज बहादुर पाठक, सुब्रत सिंह सनी, कंचन सिंह नफीसा खातून पवन मिश्रा नन्हे,जुननूर अहमद, शक्ति प्रसाद तिवारी, बलराम तिवारी, विजयपाल प्रमुख, देवेन्द्र तिवारी, डीसीे पाण्डेय,मानस तिवारी, हौसला प्रसाद भीम,राजेश श्रीवास्तव, दर्जनों लोग मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर चल रही महा रसोई में पार्टी की महिलाएं काम करने में व्यस्त रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!