किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा राजकीय बीज भंडार

सुलतानपुर। किसानों की आय दोगुना करने के सरकार की मंशा पर राजकीय कृषि बीज भंडार खरा साबित हो रहा है।
जहां प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए तमाम महत्वाकांक्षी योजनाएं किसान हित में चला रही है वहीं कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए समय समय पर खाद,बीज,कीटनाशक दवाओं, कृषि यंत्रों सहित सभी सुबिधायें राजकीय कृषि बीज भंडार व कृषि रक्षा इकाई केंद्र का संचालन विकास खंड जयसिंहपुर पर किया जा रहा है।जहां पर किसानों के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
दिनेश चंद्र गुप्ता प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार जयसिंहपुर ने दूरभाष पर बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों के लिये फाउंडेशन बीजों पर शत प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।तथा हाईब्रिड बीज पर 35 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।श्री गुप्ता ने बताया कि इस समय फाउंडेशन सीएसआर 43 धान का बीज व 6444 गोल्ड,us382,8744,पायनियर 27,p63,us 312 प्रजाति के धान बीज उपलब्ध हैं।उन्होंने बताया कि सब्सिडी सीधे किसान के बैक खाते में जाऐगी।बशर्ते कि किसान का रजिस्ट्रेशन होना चाहिये।श्री गुप्ता ने बताया कि किसानों के रजिस्ट्रेशन के लिए कृषि भंडार पर निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बैक पास बुक,आधार कार्ड,खतौनी की फोटोकॉपी देनी होगी।जिन किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है।भंडार पर लाकडाउन के सभी नियमों का पालन करना आवश्यक है।