किसानों के साथ हो रही अभद्रता पर बैंक कर्मियों के खिलाफ लामबंद हुए किसान नेता

एस.पी.तिवारी
लखीमपुर-खीरी।भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष ने कस्बे में स्थित इंडियन बैंक में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए मांगों से संबंधित चार सूत्रीय ज्ञापन डीएम को दिया था जिसके बाद हालात में सुधार आ गए थे। एक बार फिर कस्बे में स्थित इंडियन ओवरसीज व इंडियन बैंक मैगलगंज में व्याप्त भ्रटाचार के विरूद्ध शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था में सुधार कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि कस्बे में स्थित इंडियन बैंक ग्राहकों के साथ हो रहे अभद्रता व भ्रष्टाचार के विरूद्ध किसान यूनियन के किसान नेता श्यामू शुक्ला के द्वारा जिलाधिकारी को 6 जून को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा था। जिस पर जिला अग्रणीय बैंक (एलडीएम) के सामने बेहजम बैंक में किसान नेताओं की समस्याओं को सुनते हुए समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।किसान नेता ने कहा कि अगर बैंक कर्मचारियों के द्वारा अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं किया जाता है तो वह पुनः बैंक के विरूद्ध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगें वहीं किसान नेताओ ने इंडियन ओवरसीज बैंक बेहजम में ग्राहक के द्वारा 10 हजार से कम रकम को न जमा करने के बीच में बैंक कैसियर और दलालों के द्वारा अभद्रता करने का विडियो सोशल मीडिया व मैगलगंज इंडियन बैंक के प्राइवेट कर्मचारी के द्वारा एक महिला के साथ मारपीट के मामले में आरोपी कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है।ज्ञापन देते समय अध्यक्ष अमित शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष रवि तिवारी, तहसील महासचिव राजेश दीक्षित,युवा नेता दीपेंद्र सिंह,मीडिया प्रभारी विकास शुक्ला,विमल विश्वकर्मा, सोनू दीक्षित,गोलू,अविनाश सिंह आदि किसान नेता मौजूद रहे।