किसान आंदोलन के नायक बाबा रामलाल की मनाई गई पुण्यतिथि
सुल्तानपुर। कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर अवध किसान आंदोलन के प्रणेता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबा रामलाल मिश्र की 64वीं पुण्यतिथि मनाई और और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष विष्णुप्रकाश त्रिपाठी ने की, श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश त्रिपाठी ने कहा कि बाबा रामलाल पूरे देश की धरोहर हैं । सभी राजनैतिक दलों को उनका सम्मान करना चाहिए, जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि बाबा रामलाल जैसी शख्सियत को राजनैतिक दुर्भावना का शिकार नही होने दिया जाएगा। उनकी प्रतिमा लगवाने के लिए हर सम्भव संघर्ष किया जाएगा, बाबा रामलाल के प्रपौत्र व कार्यक्रम के आयोजक वरुण मिश्र ने कहा कि उन्हें बाबा का वंशज होने पर गर्व है। कार्यक्रम का संचालन नफीस फारूकी ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मक़सूद आलम, ओम प्रकाश त्रिपाठी, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश तिवारी, पूर्व प्रवक्ता शकील अंसारी, तेज बहादुर पाठक,पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजयपाल, पवन मिश्रा नन्हे, हौसिला प्रसाद भीम, मानस तिवारी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष शिवम मिश्रा, शाहबाज खान, नफीसा खातून, जनार्दन शुक्ल,फारूक अहमद, रमेश अग्रहरि, अरुण त्रिपाठी, आरबी पांडेय,सिराज सिद्दीकी, अतहर नवाब, प्रभात कुमार, उमेश सिंह, बलराम तिवारी एडवोकेट राजन सिंह बलराम त्रिपाठी समेत दर्जनों वक्ता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।