किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष शाखा प्रबंधक पर मढे गंभीर आरोप

शिकायत पत्र क्षेत्रीय प्रबंधक को दिया
सुल्तानपुर(विनोद पाठक)। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष एमपी सिंह ने शाखा प्रबंधक बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक धम्मौर के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिला अध्यक्ष ने क्षेत्रीय प्रबंधक बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय सुल्तानपुर को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की है। दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि शाखा प्रबंधक के कारनामों को देखकर दंग रह जाएंगे। उनकी मनमानी कार्यशैली से संपूर्ण क्षेत्र वासियों में भारी आक्रोश है। गौरतलब हो कि राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष एमपी सिंह शाखा प्रबंधक बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत क्षेत्रीय प्रबंधक सुल्तानपुर से किया है। आरोप लगाया है कि श्रीमती रूपा सिंह पत्नी माता प्रसाद से क्रेडिट बनवाने के लिए ₹10000 की मांग की गई। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर पूरी फाइल को गायब करवा दिया गया। आरोप लगाया है कि दबंग प्रबंधक कहता है कि जहां शिकायत करना हो कर दीजिए मेरा कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है। मनरेगा श्रमिकों को भुगतान में आनाकानी करते हैं, जबकि ग्राम पंचायत से उनके खाते में पैसा उपलब्ध करा दिया गया है, चिलचिलाती धूप में मजदूरों को लाइन में खड़ा करा देते हैं और बेइज्जत करके भगाने का काम किया जाता है, यदि मनरेगा श्रमिक बैंक का ऋणी है तो उसकी पत्नी मनरेगा में काम कर रही है उसकी मजदूरी का पैसा उसके पति के खाते में भुगतान कर लिया जाता है। इससे मजदूरों में आक्रोश है लॉकडाउन में सरकार ने ऋण वसूली पर रोक लगाई गई है लेकिन शाखा प्रबंधक जबरन वसूली करवा रहा है। आरसी काटने की धमकी खातेदारों के दे रहे हैं। जिला अध्यक्ष ने मांग की है कि एक सप्ताह के अंदर शाखा प्रबंधक का स्थानांतरण नहीं किया गया तो संगठन विशाल धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा। जिसकी जिम्मेदारी क्षेत्रीय प्रबंधक की होगी।