कुशीनगर एसआई,चौकी प्रभारी के बिना कांस्टेबलो ने संभाली जगदीशपुर बैरियर पर कमान
सख्ती के साथ नजर आये 4 कांस्टेबल,
कुशीनगर/अहिरौली
मंडल चीफ ब्युरो विनय तिवारी
कुशीनगर:कोरोना संक्रमड से लोगों की जान बचाने के लिये सुबह अहिरौली थाना छेत्र के हल्का नम्बर 2में जगदीशपुर बैंक के पास बने बैरियर पर कांस्टेबल चंद्रकेश मौर्या,मनीष रॉय व साथ दो हेड कांस्टेबल ने सघनता से किया वाहनों सहित आने जाने वालों पर चलाया सघन चेकिंग अभियान।और अन्य जिलों से आने जाने वालों व, साथ बेवजह घर से बाहर निकलने वालो को दिया चेतावनी।
बताते चले कि जहाँ पूरा देश इस वैश्विक महामारी से जहाँ जूझ रहा व कोरोना फाइटर बाहर रहकर कर रहे उनकी जान माल की सुरक्षा के साथ नागरिकों से घरों में रहने की अपील।वही “ग्रीन जोन’ में रहने वाला कुशीनगर 2 कोरोना मरीजों के मिलने के बाद से और हो गया सतर्क, और जिलों के सभी मुख्य सीमाओं को कर दिया गया पूर्ण रूप से सख्ती के साथ सील।
वही इस क्रम में अहिरौली कोरोना फाइटर कांस्टेबल चंद्रकेश मौर्या,अजीत सिंह,मनीष रॉय,सत्येन्द्र नाथ रहे उपस्थित।