केनरा बैंक टडियावा के पास एक युवक की डिग्गी में रखे 20 हजार रुपये बदमाश लेकर हुए फरार
टड़ियावां, हरदोई ( अनुराग गुप्ता )। थाना क्षेत्र के कस्बा स्थिति केनरा बैंक के पास एक युवक की मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे 20 हजार रुपए बदमाश लेकर हुए फ़रार।
जानकारी के अनुसार टडियावा थाना क्षेत्र के गांव पाला निवासी गफ्फार गाजी पुत्र मजीद गाजी ने बीते गुरुवार के दिन पुलिस को दी तहरीर में बताया की 11 जून गुरुवार के दिन दोपहर 1:00 बजे करीब हम केनरा बैंक टड़ियावां आए थे जहां से बैंक मित्र के पास आधार द्वारा अंगूठा लगाकर 20 हजार रुपए निकाले जो रुपए निकाल कर अपनी बुलेट की डिग्गी में रख लिए तभी वहां पर कुछ मिलने वाले व्यक्ति खड़े थे जिन से करीब 5 मिनट बातचीत हुई उसके बाद हम गाड़ी स्टार्ट करके लिलवल रोड कमलेश मिस्त्री की दुकान पर रुके वहां पर कुछ गेट खिड़की सौदा लेने संबंधित बातचीत की वहां से हम चौराहा चले आए जहां पर कुछ सामान लेने के लिए मैंने डिग्गी से रुपए निकालना चाहा तो डिग्गी खोलने पर देखा की उसमें से रुपए गायब थे जिसके बाद मैं वापस जाकर केनरा बैंक के पास लोगों से जानकारी की तो कोई पता नहीं चला। वही सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़ित के निशान देही पर जांच पड़ताल की एवं केनरा बैंक का सीसीटीवी फुटेज चेक किया।