कोरोना पोजेटिव आये 5 जमाती, ज़िले में मचा हड़कंप
अशोक कुमार शर्मा
रामपुर : मुरादाबाद से रामपुर के टाण्डा में आये 11 जमातियों में 5 जमातियों की रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद पूरे ज़िले में हड़कंप मच गया सूचना मिलने के बाद रामपुर सीएमओ डॉक्टर सुबोध कुमार शर्मा अपने दलबल के साथ टाण्डा पहुचे ओर पोजेटिव पाए गए 5 जमातियों की निगरानी बड़ा कर उन्हें अलग रूम में शिफ्ट किया गया है।
टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्वारंटीन किए गए 11 में से पांच जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।इनकी जांच अलीगढ़ में की गई थी। ये पांचों जमाती मूल रूप से उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले हैं। इन्हें मुरादाबाद से उत्तराखंड जाते समय टांडा में पुलिस ने रोक लिया था। इन 11 जमातियों में से एक की नानी का घर टांडा में ही है। इन जमातियों को टांडा में ही क्वारंटीन किया गया था। बाद में इन्हें टांडा सीएचसी भेज दिया गया था। जिसके बाद इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सैंपल की रिपोर्ट आज बुधवार को आई है, जिसमें पांचों जमातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।