कोरोना ब्लॉस्ट : हरदोई में मिले 5 और मरीज, कुल संख्या 125 हुई
>> अब तक जिले में 43 लोग कोरोना से जंग जीतकर जा चुके घरों को
हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । दुनिया भर में अब तक लाखों जिंदगियां निगल जाने वाला कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश के हरदोई में भी लगातार पैर पसारता जा रहा है । मंगलवार को जिले में पांच और कोरोना के नए मामले सामने आए हैं । जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 125 हो चुकी है । हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 43 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को जा चुके है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे हरदोई जनपद में कोरोना की रफ्तार लगातार गति पकड़ती जा रही है। सोमवार को मिले सात कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मंगलवार को पांच और नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। सीएमओ डॉक्टर एस के रावत ने पुष्टि करते हुए बताया कि टडियावां ब्लाक में एक, बिलग्राम में एक, बावन में एक और पिहानी ब्लॉक में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह ताजा मामले सामने आने के बाद अब जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 125 हो चुकी है। वही प्रशासन और जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर यह हैं कि अब तक 43 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने अपने घरों को जा चुके है, यानी यह लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। वहीं जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 82 रह गई हैं । इनमें 74 मलिहामऊ में और 8 लखनऊ में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा हैं।