कोरोना वायरस से जागरूकता सम्बंधित पोस्टर अपर जिलाधिकारी नगर ने किया जारी

कोरोना वायरस से जागरूकता सम्बंधित पोस्टर अपर जिलाधिकारी नगर ने किया जारी
गोरखपुर।कोरोना वायरस से जागरूकता से सम्बंधित पोस्टर अपर जिलाधिकारी नगर /प्रभारी नागरिक सुरक्षा राकेश कुमार श्रीवास्तव ने जारी किया।पोस्टर जारी करने के बाद नागरिक सुरक्षा के तीनों प्रखंडो क्रमशः कोतवाली गोरखनाथ व सिविल लाइन्स के डिवीजनल वार्डनों को व्यापक प्रचार – प्रसार कर जागरूकता अभियान चलाने व सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगवा कर जनता को जागरूक करने के लिए निर्देशित करते हुए इस सम्बंध में बताया कि कोरोना वायरस कई देशों में फैला हुआ है भारत में भी कई जगह कोरोना वायरस के प्रभावित मरीज मिले हैं जिसे देखते हुए हम लोगों को इससे जागरूक रहने की आवश्यकता है कलेक्ट्रेट परिसर में लगे हैंड पंप व पानी पीने के संसाधनों के पास ब्लीचिंग पाउडर ऑफिसों में कोरोना वायरस से बचा हेतु संसाधन मास्क साबुन सेटनेलाइजर उपलब्ध कराया एडीएम सिटी ने कहा कि साफ सफाई की व्यवस्था कोरोना वायरस महामारी तक ही सीमित न रहे आगे भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए जिनसे महामारी फैलने वाले बीमारियों से बचा जा सके।इस दौरान उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश व पोस्ट वार्डेन (आ.) विकास जालान रहे मौजूद ।