कौन हैं सुजीत पांडे और कैसा रहा है इनका पुराना कार्यकाल,
कौन हैं सुजीत पांडे और कैसा रहा है इनका पुराना कार्यकाल।
हाल ही में राजधानी लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के तबादले के बाद बड़ा बदलाव किया गया है लखनऊ में अब कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी गई है आज सीएम योगी के द्वारा एक प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी गई आपको बता दें राजधानी में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद आईजी सुजीत पांडेय को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है वरिष्ठ आईपीएस सुजीत पांडेय का नाम पहले भी काफी चर्चा में रह चुका।
*आईपीएस सुजीत पांडेय सीबीआई से लेकर पुलिस महकमे में कई अहम जिम्मेदारी बखुबी निभा चुके हैं*
आपको बता दें की सुजीत पाण्डे मूल रुप से भागलपुर (बिहार) के रहने वाले हैं जो 1994 बैच के आईपीएस हैं। इनके पिता बिहार कैडर में आईएएस ऑफिसर रह चुके हैं। सुजीत पांडेय सीबीआई में सात साल तैनात रहे हैं। सुजीत पांडे बॉम्बे ब्लास्ट, नंदी ग्राम समेत अन्य कई बड़े बम ब्लास्ट मामलों में मुख्य रूप से काम किया है। वहीं अगर बात करे उत्तर प्रदेश की तो 12 से अधिक जिलों की कमान संभाल चुके हैं। सुजीत पांडेय आईजी एसटीएफ का चार्ज भी संभाल चुके हैं। साथ ही कुछ जानकारों के मुताबिक पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह के समय में कुछ अंदरूनी विवाद के चलते आईपीएस सुजीत पांडेय को साइड लाइन कर दिया गया था और आईजी टेलीकॉम की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। हालांकि सुजीत पांडे के पिछले कार्यकाल को देखते हुए अब बतौर कमिश्नर राजधानी लखनऊ में एक अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।