क्वारेंटाइन लोगों की हुई जांच बताए गए सुरक्षा के उपाय
क्वारेंटाइन लोगों की हुई जांच बताए गए सुरक्षा के उपाय
रिपोर्ट- शिवशंकर मिश्रा उमेश यादव रायबरेली
रायबरेली – आज देश वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग के जिम्मेदार अपनी जान की परवाह न करते हुए आम जनमानस की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जनपद के विकास खण्ड डीह की ग्राम पंचायत सुनगा में बाहर से आए हुए लोगों को पंचायत भवन में क्वारेंटाइन किया गया है। ग्राम प्रधान प्रशांत सिंह तथा सफाई कर्मचारी शिव प्रसाद तथा रियल मीडिया फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष शिवशंकर मिश्रा क्वारेंटाइन लोगों की व्यवस्था संभाल रहे हैं। ग्राम प्रधान की मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से जांच टीम द्वारा क्वारेंटाइन लोगों की जांच की गई। जांच टीम में शामिल डाक्टर संजीत विश्वास के द्वारा वायरस से बचाव के उपाय बताए गए। डाक्टर विश्वास ने बताया कि इससे बचाव ही सुरक्षा है। जांच टीम में डाक्टर राजेश कुमार, एएनएम साधना सिंह मौजूद रहे।