गाजीपुर में फेसबुक पर प्यार करने वाले युवक को जेल, किशोरी के पिता की तहरीर पर खोज रही थी पुलिस
अमित कुमार की रिपोर्ट…..
फेसबुक के माध्यम से अपने प्रेमजाल में फंसाने वाले युवक को बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के बिहारीगंज डगरा के पास से पुलिस ने किशोरी के साथ पकड़ लिया। उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय ले जाया गया।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के फेसबुक पर कुछ महीनों पहले आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अमित कुमार ने हाय लिखकर भेजा। किशोरी ने भी हैलो लिख दिया। धीरे-धीरे दोनों के बीच सामान्य बातें शुरू हुई। बातें करते-करते दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे। इनका प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों आपस में समाज से बचकर मिलने जुलने भी लगे। पिछले सप्ताह युवक ने किशोरी को गांव से कुछ दूर बुलाया और उसे लेकर फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर किशोरी के पिता ने बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मुकदमा कायम करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। किशोरी का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन पता लगाने लगी। अल सुबह थानाध्यक्ष सुनील ङ्क्षसह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध प्रेमी युगल बिहारीगंज डगरे पर खड़े हैं। इसके बाद हरकत में आए थानाध्यक्ष बगैर समय गंवाए हमराहियों के साथ वहां पहुंच गए। दोनों को थाना लाकर पूछताछ करने के बाद युवक अमित कुमार के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। फेसबुक पर प्यार के बाद दोनों के फरार होने की चर्चा पूरे क्षेत्र में कई दिनों से चल रही थी।