गोमती मित्रों का विश्वास अटल, मां की धारा होगी निर्मल-अविरल

सुल्तानपुर । गोमती मित्रों द्वारा पिछले आठ वर्षों से लगातार होने वाला दैनिक श्रमदान एवं साप्ताहिक श्रमदान रविवार सात जून को भी प्रातः सात बजे से सीता कुंड धाम पर शुरू हुआ,लगातार तीन घंटे मेहनत करने के बाद पूरे तट परिसर पर फैले हुए गोबर,कूड़ा करकट को साफ किया गया,साथ ही नालियों में से कूड़ा निकाल कर के नाली के पानी का जो प्रवाह रुक गया था उसे भी चालू किया गया,सीता उपवन में चारों तरफ फैली सूखी पत्तियां,झाड़ झंखाड़ को साफ करके उसे पुनः एक बार सुंदर स्वरूप प्रदान किया गया,सायं कालीन होने वाली आदि गंगा मां गोमती की आरती की तैयारियां भी पूरी की गई,, श्रमदान कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में रतन कसौधन,संत कुमार,अजय प्रताप सिंह,राम क्विंचल मौर्या, राजेश पाठक,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राजेन्द्र सोनी,मुन्ना सोनी,सत्यनारायण गौड़,दाऊजी, सौरभ,मोहित मिश्रा,अजीत शर्मा, संतोष,सनी नारायण,सोनू सिंह,अनुज,विशाल,रवि, बासु आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।।