Gorakhpur

गोरखनाथ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

गोरखनाथ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
जिला संवाददाता गोरखपुर


संजय शिलांकुर
फर्जी पास के खेल का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

जनसेवा केंद्र की आड़ में चल रहा था फर्जी पास का खेल

गोरखपुर:जॉइंट मजिस्ट्रेट/एस डी एम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने गोरखनाथ थाना प्रभारी चन्द्रभान सिंह को निर्देशित किया गया था कि गोरखनाथ क्षेत्र के चकसा हुसैन मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद सरवर आलम जो कि मछली बेचने का काम करता है उसके पास फर्जी पास है इसका सत्यापन किया जाए इसके लिए जॉइंट मजिस्ट्रेट के कार्यलय से पत्र संख्या 1607/ जारी किया गया था।

पत्र मिलते ही गोरखनाथ क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के पर्यवेक्षक में एक टीम गठित की गई जिसमें गोरखनाथ थाना प्रभारी चन्द्रभान सिंह सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर परविंद्र कुमार राय कॉन्स्टेबल आशुतोष राय, हेड कांस्टेबल हरिपाल गुप्ता के द्वारा मोहम्मद सरवर को मछली बेचते हुए गिरफ्तार किया गया पूछताछ में मोहम्मद सरवर ने पुलिस को बताया कि उसको ये फर्जी पास फिरोज़ आलम पुत्र स्वर्गीय अली असगर निवासी चकसा हुसैन थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर के द्वारा बनाया गया है पुलिस ने फिरोज़ आलम को उसके घर से गिरफ्तार किया फिरोज़ आलम घर पर ही जनसेवा केंद्र चलता था पुलिस द्वारा फर्जी पास में इस्तेमाल होने वाले उपकरण को भी बरामद किया गया है पूछताछ में फिरोज़ आलम ने बताया कि अधिक पैसे की लालच में उसने फर्जी पास बनाने का काम शुरू किया उसके द्वारा गोरखनाथ क्षेत्र के शकील, इरफान, और एक अन्य लोगो का भी फर्जी पास बनाया गया है फीलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है कि फिरोज़ आलम के द्वारा अब तक कितने लोगों के फर्जी पास बनाये गए है। देश मे जब से लॉक डाउन लगा है तब से लेकर अब तक जिला प्रशासन के द्वारा जरूरी चीजों के लिए ही पास जारी किया है जॉइंट मजिस्ट्रेट को सूचना मिली थी कि मछली बेचने वाले के पास भी पास है हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी मछली बेचने वाले को किसी तरह का कोई भी पास जारी नही किया गया है कुछ लोगो द्वारा इस लॉक डाउन में फर्जी पास का खेल खेला जा रहा है पुलिस अब पूरी तरह से फर्जी पास के खेल में शामिल लोगों की धरपकड़ में सक्रिय हो गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!