Gorakhpur

गोरखपुर : एटीएम बदल कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफांस पांच गिरप्तार

संवाददाता : गोरखपुर राघवेंद्र दास

गोरखपुर: बाँसगांव पुलिस के सक्रियता से ATM बदल कर ठगी करने वाले गिरोह को कोतवाल बांसगांव सीपी जैसल के टीम ने ठग को दबोच लिया ,साथ ही पकड़े गए अभियुक्त के निशान देही पर पांच ठग पकड़े गए ।
गोरखपुर बरिष्ट पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे व अपराध के विरुद्ध अभियान में एस पी साउथ विपुल श्रीवास्तव व क्षेत्राअधिकारी बाँसगांव नितेश सिंह के मार्गदर्शन पर कोतवाल बांसगांव सीपी जैसल ATM ठगों के विरुद्ध अभियान चला कर बाँसगांव थाने में ठगी का मुक़दमें पंजीकृत मामले पर जाल नेटवर्किग के माध्यम से मुख्य ठग को गिरप्तार करने में सफलता हासिल कर लिए ।
आज प्रेस वार्ता के दौरान एसपी साउथ बिपुल श्रीवास्तव ने बताया गगहा थाना क्षेत्र में बिगत 22 मई को राम धनी पुत्र धनराज निवासी टिकर पोस्ट सोहगौरा ने 1लाख अठारह हजार सात रुपये स्वाइप कर लिया गया । जिसका लोकेशन महादेवा बाजार HDFC में 11 बजे एटीएम बदल कर लिया।निकाले गए स्थान महादेवा मोबाइल शॉप से अभियुक्त का फुटेज निकाला गया। फोटो के आधार पर शिनाख्त वादी मुकदमा को साथ लेकर की जा रही थी । 13 मई को कौड़ीराम एटीएम बैंक की निगरानी तथा अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी सिविल वर्दी में की जा रही थी । वादी मुकदमा द्वारा एक ब्यक्ति को जिसका फोटो था पहचान किया कड़ाई से पूछ ताछ में घटना का इकबाल किया । जिसके निशान देही पर उसके साथी ,अजय दुबे उर्फ छोटू पण्डित पुत्र अरविंद दुबे , निवासी रघुआडीह, अंकित यादव ,पुत्र हनुमान यादव निवासी नैपुरा थाना खजनी , मुलायम यादव उर्फ सतेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय राम धनी निवासी चेरिया थाना बेलीपार ,गौरव दुबे उर्फ अनुभव दुबे पुत्र बिजय दुबे निवासी हरपुर बुदहट , चक्र मणि पाठक ,उर्फ सजंय पुत्र राजेन्द्र ,निवासी रघुआडीह थाना बाँसगांव , को गिरप्तार किया गया । पकड़े गए अभुयुक्तगढ़ से 24,770 नगद राशि,6 आदद मोबाइल ,10 एटीएम कार्ड दो मोटर एक चार पहिया सफारी बरामद किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
कोतवाल बांसगांव सीपी जैसल
उप निरीक्षक,प्रमोद कुमार शुक्ला
उप निरीक्षक, रितेश सिंह
कांस्टेबल, अमन सिंह
कांस्टेबल, सनी कुमार चौधरी
कांस्टेबल, सुनील यादव
कांस्टेबल,संगम कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!