Gorakhpur

गोरखपुर एनडीआरएफ टीम ने सजगता से स्टेशन पर यात्रियों की मदद में आई आगे

 

जिला अपराध संवाददाता
राजेश कुमार शिलांकुर

गोरखपुर:प्राकृतिक आपदा हो या फिर कोई दुर्घटना अगर कोई पहले दिखता है मदद में तो वो हैं एनडीआरएफ टीम।जो अपने कड़ी मेहनत से हर मुश्किलों को आसान कर देती है और आपदाओं में फंसे जीवन को बचाने के लिए जान पर खेल जाती है। इन कर्म योद्धाओ की देन है कि बड़ी आसानी से मंजिल दिखाई देने लगती है।अब यही एनडीआरएफ दिन-रात करके कोरोना से जंग जीतने में लगी है। विगत कई वर्षों में गोरखपुर में भी प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं एवं अन्य आवश्यक परिस्थितियों में एनडीआरएफ जनता के साथ खड़ी रही है। संक्रमण की दृष्टि से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर दूसरे शहरों से स्पेशल ट्रेन से घर आ रहे हजारों की तादाद में नागरिकों की वजह से रेलवे स्टेशन पर भीड़ का माहौल न बन जाए एवं लोगों को सही सलामत उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन के साथ पिछले 1सप्ताह से देर रात तक रेलवे स्टेशन पर एनडीआरएफ के वाक्य आपदा सेवा सदैव को चरितार्थ कर रही है।

योगी सरकार ने किसानों को दी छूट,कम्बाईन मशीन वालो के लिए खास खबर और फोन नम्बर
उल्लेखनीय है कि गोरखपुर शहर के हर संबेदनशील स्थलों को सैनिटाइजेशन करने के साथ साथ, जागरूकता अभियान, एवं गोरखपुर जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर आपदा में सबसे आगे हैं। वही एनडीआरएफ लगातार लोगों से अपील कर रही है कि इस महामारी से हम तभी उबर पाएंगे जब जनता हमारा साथ देगी और लाक डाउन के नियमों को गंभीरता से पालन करेगी। 11वी वाहिनी एनडीआरएफ की गोरखपुर में स्थापित टीम लोगों को रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 की संक्रमण के मध्य नजर टीम ने सामाजिक दूरी एरिया सैनिटाइजेशन के साथ-साथ लोगों को जागरूक करती नजर आई। यह ट्रेनें महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, पंजाब आदि के विभिन्न शहरों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को लेकर गोरखपुर पहुंच रही हैं। एनडीआरएफ ने लोगों को आश्वस्त करते हुए समझाया कि आप लोग घबराए नहीं आप के सहयोग में जिला प्रशासन के साथ एनडीआरएफ टीम भी आपके साथ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!