गोरखपुर चेकिंग के दौरान मिला बहानों का अम्बार जनता बुखार में भी गाड़ी चला रही पर नही करते हेलमेट का प्रयोग।
दैनिक समाचार पत्र निर्वाण् टाइम्स।
गोरखपुर चेकिंग के दौरान मिला बहानों का अम्बार जनता बुखार में भी गाड़ी चला रही पर नही करते हेलमेट का प्रयोग।
गोरखपुर
मंडल चीफ बयूरो विनय तिवारी की रिपोर्ट।
हम नही सुधरेंगे आप कुछ भी करले। जी हा बताते चले कि कल जब एसपी ट्रैफिक आदित्यप्रकाश वर्मा वाहन चेकिंग के दौरान सड़क पर आये।तो एक नही जनता द्वारा हेलमेट का प्रयोग न करने के तमाम बहाने भी साथ मीले देखने को।हेलमेट का प्रयोग न करने का जब उन्होंने पूछा कारड, तो कोई बुखार तो कोई जल्दबाजी में घर भूलने का बहाना करते हुए खुद को बचता दिखा।जी हा ये वही जनता है व वही एसपी ट्रैफिक आदित्यप्रकाश वर्मा जिन्होंने 2 साल में सबके हित मे जनता के पास जाकर अपील भी की।तो कही प्लेटफ़ॉर्म पर जनता के बीच तो कही चौराहों पर लिखित बैनर बाँटते दिखे टीम सहित एसपी ट्रैफिक। खुद अपील भी जन जन सहित स्कूल विद्यालयों में भी किया कि आपका जीवन अनमोल हैं।खुद के परिवार व अपनी सुरक्षा के लिए आप हेलमेट का प्रयोग करे।
पर तमाम प्रयासों कोशिश के बाद भी यही कहा जा सकता हैं कि जग सुधरे हम नही सुधरेंगे।