गोला नगर में हैकर गिरोह सक्रिय,तमाम नागरिक व व्यापारियों की फेशबुक हैक
वरिष्ठ पत्रकार होतीलाल रस्तोगी की फेशबुक हैक कर अवैध धन उगाही का तमाम मोवाइल पर किया मैसज
एस.पी.तिवारी/पवन सक्सेना
गोलागोकरननाथ-खीरी।धार्मिक नगरी छोटीकाशी में फेशबुक हैकर गिरोह सक्रिय है जो कि आई डी को हैक कर दूसरे नम्बर पर मैसज कर अवैध धन की उगाही करना , अनापत्ति टिप्पणी करना तथा तरह तरह की पोस्ट डालकर दुरुपयोग करने की बात सामने आने पर हडकंप मच गया है।नगर के वरिष्ठ पत्रकार होतीलाल रस्तोगी की फेशबुक को हैकर गिरोह ने हैक कर तमाम मोवाइल पर मैसज कर अवैध धन की मांग की। कुछ मैसज मे मोवाइल नम्बर व बैक खाता संख्या भी दिया है। इसी प्रकार गोला के प्रमुख व्यापारी जोगेंद्र साहनी का भी फेशबुक हैकर गिरोह ने हैक कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गोला को लिखित तहरीर देकर वरिष्ठ पत्रकार होतीलाल रस्तोगी ने हैकर गिरोह पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की मांग की है इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक खीरी शैलेंद्र सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला रविंद्र कुमार वर्मा को व्हाट्सएप करने के बाद मोवाइल पर पूरी घटना से अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।