गौरीफंटा,सम्पूर्णानगर के बाद चंदन चौकी पहुंचे आई.जी,जांची सुरक्षा व्यवस्था
कोरोना पॉजिटिव पाकिस्तानियों के घुसपैठ की सूचना के बाद लगातार बार्डर का निरीक्षण कर रहे आई.जी
आई.जी के एस.एस.बी व पुलिस को दी सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां
भारत नेपाल के चंदनचौकी बार्डर पर पहुंचे आई.जी रेंज एसके भगत ने बार्डर का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा कर्मियों से वार्ता की।
धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी
पलियाकलां-खीरी।तीन दिनों से लगातार आईजी एस.के.भगत अलग अलग बार्डरों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। पहले दिन गौरीफंटा,दूसरे दिन सम्पूर्णानगर व तीसरे दिन बुधवार को चंदनचौकी बार्डर पर पहुंचकर आई.जी ने सुरक्षा कर्मियों से मुलाकात करते हुए बार्डर का जायजा लिया।इस दौरान आईजी ने बार्डर सीमा व नदी घाटों के रास्तों के बारे में एसएसबी जवानों व पुलिस से जानकारी हासिल की।सुरक्षा कर्मियों को आईजी ने बातचीत के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये।बता दें कि नेपाल के रास्ते कुछ कोरोना पॉजिटिव पाकिस्तानी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में लग गये हैं। इंटेलिजेंस सूचना के बाद भारत नेपाल के गौरीफंटा बार्डर पर कोरोना घुसपैठ को लेकर सुरक्षा एजेन्सियां अलर्ट हैं। बार्डर पर लगातार पुलिस व एसएसबी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नजर बनाये हुए है। सूत्रों की माने तो नेपाल में कुछ कोरोना पॉजिटिव पाकिस्तानी आ घुसे हैं जो खुले बार्डर के रास्ते भारत सीमा में प्रवेश करने की फिराक में हैं। इतना ही नही बताया यह भी जा रहा है कि वह लगातार पेरासिटामोल की टेबलेट का सेवन कर रहे हैं। जिससे अगर थर्मल स्केनर गन से उनके शरीर का टेंपरेचर लिया जाए तो वह सामान्य दिखाई दे। इस सूचना के बाद से सुरक्षा विभाग के आलाधिकारी अलर्ट पर हैं। सोमवार को आई.जी रेंज एसके भगत पलिया में पहुंचे जहां से वह सीओ राकेश नायक के साथ गौरीफंटा बार्डर पर पहुंचे और बार्डर का निरीक्षण करते हुए तैनात सुरक्षा एजेन्सियों के कर्मियों के साथ बैठक की थी। मंगलवार को आईजी सम्पूर्णानगर बार्डर पर पहुंचे थे और बुधवार को तीसरे दिन आईजी चंदनचौकी बार्डर पर पहुंचे। इस दौरान आईजी ने कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न महत्वपूर्ण टिप्स दिये।इस दौरान चंदनचौकी कोतवाल सियाराम सहित एस.एस.बी अधिकारी मौजूद रहे।