Lakhimpur-khiri
ग्राम निगरानी समिति रामापुर का स्थलीय सत्यापन करने पहुंचे कमिश्नर
लखीमपुर-खीरी।मण्डलायुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ मुकेश मेश्राम ने ग्राम स्तर पर गठित ग्राम निगरानी समिति विकास खण्ड लखीमपुर के ग्राम रामापुर की स्थलीय सत्यापन करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होनें ग्राम निगरानी समिति के सदस्यो ंसे चर्चा परिचर्चा की। उनके द्वारा किये जाने वालो कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होनें समिति के पूछा कि आपके गांव कितने प्रवासी कामगार आये। भ्रमण के दौरान प्रवासी कामगार से क्या पूछते है। जागरूकता के सम्बन्ध में क्या जानकारी देते है।उन्होनें सभी निगरानी समिति के लोगों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के टिप्स भी बताएं, काढ़ा के नियमित उपयोग हेतु जागरूक करने के लिए कहा। सहजन के पत्तों का जूस के उपयोग की सलाह दी। उन्होनें ग्राम निगरानी समिति के कार्यो पर प्रसन्नता जताई।