घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने लगाई आग, हुई मौत
पाली हरदोई ( अनुराग गुप्ता )। पाली थाना क्षेत्र के लखमापुर गांव के मजरा उमरिया में रविवार की दोपहर एक विवाहिता ने खुद को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली । महिला को जलता देख ससुरालियों ने आनन फानन आग बुझाई, लेकिन तब तक वह 90 फीसदी जल चुकी थी, गम्भीर अवस्था में परिजन उसे पाली पीएचसी लाये, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताते है रास्ते मे उसकी मौत हो गई।
पाली थाना क्षेत्र के उमरिया निवासी पातीराम के बेटे धीरज की शादी तीन साल पहले बेहटागोकुल के नरेश की पुत्री सीमा ( 25 ) से हुई थी । शादी के बाद से पति पत्नी में घरेलू कलह होने लगी। रविवार की दोपहर करीब 2 बजे गृह कलह से तंग आकर सीमा ने घर के कमरे में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली । धू धू कर जलती सीमा को देख परिजनों ने जैसे तैसे आग बुझाई । इसी बीच किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दे दी । पाली थानाध्यक्ष विनोद कुमार गोस्वामी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । वहीं परिजन एम्बुलेंस से सीमा को पाली पीएचसी पहुंचे । उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। धीरज के चाचा रवि ने बताया कि सीमा के अभी तक कोई संतान नहीं हुई । वहीं उन्होंने सीमा के पिता और माँ पर आग लगाने के लिए उकसाने का आरोप लगाया। फिलहाल बताया जा रहा हैं कि महिला की रास्ते मे मौत हो गई।